
हुगली : पिछले 29 अप्रैल को धनियाखाली के भांदरहाटी 1 ग्राम पंचायत देउलपाड़ा इलाके में कुएं से बस्ते में बंधा हुआ पुलिस ने शव बरामद किया था । अज्ञात शव की शिनाख्त पुलिस ने शुरू की सभी थानों से जानकारी हासिल करना शुरू किया । छानबीन के दौरान धनियाखाली पुलिस को शव की शिनाख्त करने में कामयाबी हासिल हुई।