
कोलकाता : सोमवार की सुबह क़रीब 10.5 बजे हावड़ा बर्धवान लोकल अचानक बेपटरी हो गई। यह घटना बर्धवान इलाक़े में ही घटी है। बताया जाता है कि उस समय लोकलट्रेन ख़ाली पटरी पर चल रही थी तभी वह अचानक बेपटरी हो गई जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं घटा। हालाँकि बाद में मौक़े पर पहुँचे रेल कर्मियों ने इसकी छानबीन शुरू की।