
कोलकाता : ममता बनर्जी ने राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र के साथ अगली बैठक में उनसे कहिएगा बंगाल उद्योगपतियों को एजेंसी से परेशान न किया जाये। बंगाल के सोशल सेक्टर विकास के लिए मैंने बहुत कुछ किया अब मेरा लक्ष्य उद्योग को बढ़ावा देना है। यहां निवेश कीजिए राजनीतिक स्तर पर कुछ लोग बांटने की कोशिश करेंगे, किसी के बहकावे में मत आइये। गुजरात, मुंबई, दिल्ली, पंजाब भूलिये याद रखिये बंगाल में है यानी परिवार में है।