
हावड़ा : हावड़ा स्टेशन से आरपीएफ के 1.9 करोड़ रुपये के सोने के गहने जब्त किये हैं। दरअसल स्टेशन परिसर से आरपीएफ ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा तो उसके पास से 2.2 किलो साेने के गहने पकड़े। बताया जा रहा था कि वह व्यक्ति कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके से हावड़ा स्टेशन पहुंचा था। आरपीएफ ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कुछ जबाव नहीं दिया और न ही कोई कागजात दिखाये। वह यह गहने छत्तीसगढ़ ले जानेवाला था। इस बारे में कोलकाता कस्टम्स को जानकारी दी गयी और सारे सामान उन्हें सौंप दिया गया।