
रामपुरहाट: चलती ट्रेन से कॉलेज की छात्रा का मोबाइल फोन छीन कर बदमाशों ने छात्रा को ट्रेन से नीचे फेक दिया। इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हुई है। हालांकि ट्रेन के यात्रियों ने बदमाशों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल छात्रा को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना अजीमगंज-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में लोहापुर स्टेशन के पास घटी है।