
नदिया : नदिया के कल्याणीनगर पालिका के तीन नंबर वार्ड गयेसपुर इलाके में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति की प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या कर दी गई ।बताया गया है कि मृतक जनार्दन कर्मकार ( 67 ) पूर्व पुलिसकर्मी थे। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह है इस दिन शाम को भी जनार्दन अपने घर के सामने ही इलाके के कुत्तों को बिस्कुट खिला रहे थे तभी स्कूटी पर आए दो समाजविरोधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव फैल गया है। कल्याणी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है । साथ ही इस बाबत सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अभियुक्तों की पहचान हो सके किन कारणों से पूर्व पुलिसकर्मी की हत्या हुई है इसको लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।