
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत हाबरा पुरोनो होस्पिटल कॉलोनी हाबरा स्टेशन के निकट कुछ घरों व दुकानों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस से ऑफिस टाइम में दमकल की कार्रवाई से ट्रेन सेवा भी धीमी पड़ गई। दमकल की 3 इंजन ने वहां पहुँचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए।