
कोलकाताः लोकल ट्रेन में लगी ‘आग’! ट्रेन के डिब्बे से काला धुआं निकलने लगा जिसे देखकर रेल यात्री घबरा गये। घटना अंबिका कलना स्टेशन पर हुई। मिली जानकारी के मुताबिक डाउन लोकल कटवा से आ रही थी। अंबिका के कालना स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को ट्रेन से धुंआ निकलते दिखा। देखते ही देखते ट्रेन के डिब्बे में दहशत फैल गई। खबर मिलते ही रेलकर्मी दौड़ पड़े। उन्होंने मामले की जांच की। ज्ञात हुआ है कि पहियों के साथ ब्रेक जाम होने के कारण घर्षण हुआ जिस वजह से आग की एक छोटी सी चिंगारी देखी गई जिससे धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। ट्रेन करीब आधे घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही। निरीक्षण के बाद ट्रेन यात्रियों को लेकर फिर हावड़ा के लिए रवाना हुई।