
कोलकाता : गंगासागर मेला पर लगा कुहासे का बादल आज भी नहीं छटा। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से कोर्ट में मामले की सुनवाई समाप्त हो गई। पर डिवीजन बेंच ने आदेश आरक्षित कर लिया। लिहाजा अभी भी यह शक के दायरे में है गंगासागर मेला लगेगा या उस पर पाबंदी लगेगी। वैसे उम्मीद की जा रही है कि कल इस बाबत फैसला आ सकता है।