
हावड़ाः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि हावड़ा के चटर्जी हाट से दंपति की अस्वाभाविक स्थिति में मौत हुई है। हावड़ा के 12/2 के ननंदलाल मुखर्जी रोड पर गौतम और मौसमी माइति का शव बरामद किया गया है। सूत्रों के मुताबिक गौतम का शव फंदे से लटकता मिला तो वहीं उसकी पत्नी का शव बिस्तर पर चादर में लिपटा हुआ मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।