
कोलकाता : सीबीआई पर धमकाने का आरोप लगाने वाले दक्षिण 24 परगना के तृणमूल कार्यकर्ता के घर पहुंची सीबीआई। साथ में थी सीआरपीएफ । वहां पर उन्हें हबीबुर नाम का युवक नहीं मिला। हबीबुर आमतला में अभिषेक बनर्जी के ऑफिस में सर्वकालिक कर्मी है। उसी ने पुलिस मे एफआइआर कराया था कि मुझ पर सीबीआई अधिकारियों ने दबाव डाला व धमकी दी थी।