
कोलकाता : इस साल के अंत तक राज्य में तीन नये जिले तैयार हो सकते हैं। नवान्न सूत्रों के मुताबिक दक्षिण 24 परगना को तीन जिलों में बांटा जा सकता है, इनमें बारुईपुर, सुंदरवन तथा डायमंड हार्बर शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में काम जारी है। अधिकारी के मुताबिक हमलोगों की योजना है कि बारुईपुर, डायमंड हार्बर तथा सुंदरबन इन तीन नये जिलों का निर्माण इस साल के अंत कर तैयार कर लिया जाये।