
बारासात : पारिवारिक विवाद के कारण बड़े भाई ने छोटे भाई बीरु घोष की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना हाबरा थाना के पृथिवा ग्राम पंचायत के यजुस ग्राम छातिमतल्ला में घटी। अभियुक्त अभिजीत घोष घटना के बाद से इलाके से फरार है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों सौतेले भाई हैं। पहली पत्नी के मझले बेटे और दूसरी पत्नी के छोटे बेटे बीरू घोष के बीच संपत्ति विवाद को लेकर चल रही बातचीत के बीच ही रविवार को अचानक दोनों झगड़ने लगे। इसी बीच अभिजीत ने बीरू पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गंंभीर अवस्था में बीरू को परिवारवाले ही हाबरा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।