
भाटपाड़ा में बम विस्फोट, श्रमिक का घर क्षतिग्रस्त
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड के मानिकपीर इलाके में एक परित्यक्त गली में समजविरोधियों द्वारा रखा गया शक्तिशाली बम विस्फोट कर गया। इससे गली से जुड़े एक श्रमिक के घर की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ढह गई। घर मे उस समय 2 बच्चे थे जो वहां से भाग निकले। इसमें की व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ हालांकि बम विस्फोट से उस व्यक्ति का घर नष्ट हो गया। खबर पाकर भाटपाड़ा थाने की पुलिस वहां पहुचीं और घटनास्थल का मुआयना किया। घटना को लेकर इलाके के लोगों में आंतक मच गया। यहां बता दें कि इस महीने ही भाटपाड़ा अंचल के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने लगभग सौ की संख्या में बम बरामद किये। वहीं सीआईडी की बम स्क्वायर टीम ने उन्हें निष्क्रिय किया।