
कोलकाताः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि आज तड़के मां फ्लाईओवर पर बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी बाइक गार्ड वाल से जा टकरायी और बाइक पर पीछे बैठा युवक फ्लाईओवर से नीचे सर्कस एवेन्यू पर जा गिरा। सूत्रों के मुताबिक युवक की पहचान 21 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में की गई है। शुभम ने हेल्मेट पहन रखा था। फ्लाईओवर से नीचे गिरकर युवक के चिथड़ उड़ गये। उसके शरीर से अधिक खून निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक 21 वर्षीय अंकित कुमार को भी गंभीर चोटें आई है। उसे एसएसकेएम में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अभी स्थिर है।