
कोलकाता : काउंटडाउन शुरू कुछ देर में आगाज होगा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का राज्य की उपलब्धियों को दिखाने के लिए कन्वेंशन सेंटर में खास तौर पर डोम तैयार किया गया है जिसमें राज्य की तमाम उपलब्धियों को वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है। आने वाले सभी अतिथि यहां राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में, आधारभूत संरचनाओं के क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं समेत बाकी परियोजनाओं की जानकारी इस वीडियो के माध्यम से ले रहे हैं। अतिथियों का आना भी शुरू हो गया है जल्द कार्यक्रम का उद्घाटन होगा।