
कोलकाता : पूर्व रेलवे की लोकल ट्रेन से रोजाना काफी लोग सफर करते हैं। इसके अलवा काम पर जाने का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन इस बार सेवा बाधित होने जा रही है। ऐसे में आम लोगों को और परेशानी हो सकती है। पूर्व रेलवे ने रेलवे लाइन पर काम करने के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। दरअसल पूर्व रेलवे की ओर से बंडेल – शक्तिगढ़ सेक्शन में बंडेल और मगरा स्टेशनों के बीच थर्ड लाइन के संचालन संबंधी इंटरलॉकिंग के कार्य होने हैं। इसके कारण कल यानी 27 से लेकर 30 मई तक बंडेल जंक्शन बंद होगा। इस दिन 41 मेल एक्सप्रेस रद्द होगी। लोकल ट्रेनों के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल में भी काफी बदलाव किया गया है। 27 से लेकर 30 मई तक बंडेल से मोगरा के बीच एक भी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी।