
कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व राज्यपाल तथागत राय के ट्वीट से एक बार फिर राजनीतिक चर्चा तेज हो गयी है। उन्होंने ट्वीट किया, किसी से वाह वाही पाने के लिए मैं ट्वीट नहीं कर रहा था। पार्टी के कुछ स्थानीय लोग जिस तरह नारी और पैसों के लेनदेन में लगे हुए हैं, उस सम्बंध में केवल पार्टी को सचेत किया। निगम चुनाव के नतीजों के इंतजार में रहूँगा, फ़िलहाल के लिए अलविदा भाजपा।