
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वॉटगंज थानांतर्गत मुंशीगंज इलाके से पुलिस ने कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम प्रभात दास (36) उर्फ आलू हैं। वह हावड़ा के बाकसाड़ा का रहनेवाला है। उसके पास से दो पिस्तौल, एक सिंगल शटर, दो मैग्जीन और 4 करातूस जब्त किए गए हैं। कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने कुछ दिनों पहले अपने सहयोगी की डोमजबड़ में हत्या की थी।