
कोलकाता : कोरोना का प्रभाव राज्य भर में उफान मार रहा है। सबसे ज्यादा रेलवे के कर्मी इससे प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार को यह जानकारी आयी है कि राज्य में पूर्व रेलवे के 4070 कर्मी कोविड पॉजिटिव हो गये हैं। इससे अब लग रहा है कि जल्द ही इसका असर ट्रेनों में देखने को मिलेगा।इसके पहले 1120 कर्मी हो चुके हैं संक्रमित।