
नंदीग्रामः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्म है। आज नंदीग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो है, तो ममता बनर्जी की सभाएं और रोड शो है, लेकिन आज सुबह जब ममता बनर्जी नंदीग्राम के रियापाड़ा स्थित अपने अस्थायी आवास से निकल रही थी। उस समय भाजपा समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर कर जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया। बता दें कि ममता बनर्जी का आज नंदीग्राम में कुल चार सभाएं हैं। वह नंदीग्राम के रियापाड़ा में अस्थायी रूप से निवास कर रही हैं। आज सुबह जब वह अपने घर से निकल रही थी। उस समय उनकी गाड़ी के सामने बीजेपी समर्थक इकट्ठा हो गए और उनकी गाड़ी के सामने जय श्री राम का नारा लगाने लगे। उसके बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी सचेत हो गए और सीएम की गाड़ी को घेरकर बाहर निकला।
सभी राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत
बता दें कि दूसरे चरण में 1 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। दूसरे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 171 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दक्षिण 24 परगना (4), पश्चिम मेदिनीपुर (9), बांकुड़ा (8) और पूर्व मेदिनीपुर (9) जिलों में कुल 30 पर मतदान होगें। इनमें नंदीग्राम में महासंग्राम मचा हुआ है। नंदीग्राम विधानसभा सीट से खुद राज्य की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके खिलाफ भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। नंदीग्राम पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं।