
दोपहर 3:34 बजेः सूत्रों के मुताबिक सोवन रैली में नहीं होंगे शामिल।
दोपहर 3:29 बजेः भाजपा नेता मुकुल और कैलाश विजयवर्गीय रोड शो में शाकमल। यह रैली हेस्टिंग्स से लेकर मुरलीधर सेन रोड तक जाएगी।
दोपहर 3:12 बजेः फिरहाद हकीम ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन रैली में शामिल हो रहा है और कौन नहीं। कोई भी पार्टी अपने मर्जी से रैली निकाल ही सकती है।
दोपहर 3:09 बजेः भाजपा समर्थक लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
दोपहर 3:06 बजेः सोवन चटर्जी के रैली में शामिल होने को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।
दोपहर 3:05 बजेः अभी रोड शो किस रूट से जाएगा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
दोपहर 3:03 बजेः पुलिस की अनुमति के बगैर ही बाइक रैली ऑर्फेनगंज की ओर रवाना हुई।
दोपहर 3:00 बजेः हेस्टिंग्स में हजारों की संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ता।
दोपहर 2:45 बजेः सोवन को मनाने के लिए उनके आवास पर उन्हें मनाने पहुंचे भाजपा के मंत्री।
दोपहर 2:40 बजेः भाजपा की रैली सोमवार को 2:30 बजे शुरू होने वाली थी लेकिन सोवन चटर्जी अब तक अपने आवास से नहीं निकले हैं इसलिए अभी तक रोडशो शुरू नहीं हुआ।
दोपहर 2:15 बजेः रैली में शामिल नहीं होंगी वैशाखी बंद्योपाध्याय।
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और कोलकाता पुलिस एक बार फिर आमने-सामने आ सकते हैं। दरअसल, भाजपा आज एक रोड शो निकालने वाली है, जिसकी इजाजत कोलकाता पुलिस ने नहीं दी है। इसके बावजूद बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा आज रोडशो निकालेगी।