
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान सुबह दस बजे शुरू हुआ और सत्तारूद तृणमूल कांग्रेस तथा विपक्षी दल भरतीय जनता पार्टी के विधायक परिसर में कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे है। बीजेपी के विधायक आदिवासियों का लिबास पहनकर विधानसभा परिसर में पहुंचे है और मतदान कर रहे हैं। वहीं, टीएमसी विधायकों में भी काफी उत्साह है, बता दे कि राजग ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा है। टीएमसी के नेता और मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया कि बंगाल से यशवंत सिन्हा रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे, जबकि बीजेपी के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा ने दावा किया कि टीएमसी विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे।