
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : संशोधित नागरिकता कानून यानी सीएए लागू नहीं होने के कारण मतुआ समुदाय में रोष है। हरिनघाटा के भाजपा विधायक असीम सरकार ने इस बीच कहा कि सीएए लागू नहीं हुआ तो जरूरत पड़ने पर हम आंदोलन कर सकते हैं। बुधवार को उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के सूर्यपुरी में मतुआ समुदाय के एक मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में असीम सरकार पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असीम सरकार ने कहा, ‘मतुआ समुदाय उन पर (भाजपा) विश्वास करता है, वोट देकर 18 सीटें दिलवायी हैं। ऐसे में सीएए अब भी क्यों लागू नहीं किया गया, इसे लेकर मतुआ समुदाय में रोष है। मतुआ समुदाय के सभी लोगों को एक होकर इन मांगों के साथ सड़क पर उतरना होगा।’ असीम ने कहा, ‘राज्य सरकार ने सीएए का विरोध किया। सीएए लागू होने पर राज्य को भी पास रहना होगा।’ इस कार्यक्रम में बनगांव लोकसभा के सांसद शांतनु ठाकुर भी मौजूद थे। इस दौरान शांतनु ठाकुर ने कहा, ‘सीएए लागू होगा, चिंता नहीं है।’