
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह के टीएमसी में शामिल होने के बाद बंगाल की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं । अर्जुन सिंह के बीजेपी पर हमला बोलने के बाद अब बंगाल बीजेपी के नेताओं ने अर्जुन सिंह पर पलट वार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने अर्जुन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेंगी, आप यह कहें बिना तृणमूल कांग्रेस में रहा नहीं जा सकता है, वह टीएमसी में शामिल हुए हैं, तो उन्हें ये बातें बोलनी ही होंगी। रविवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि साल 2024 में वह ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। दिलीप घोष ने कहा, ‘बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। राजनीति की विचारधारा को नहीं मानने वालों के लिए भाजपा में बने रहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह ने दबाव की राजनीति के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।