
वोटर लिस्ट में डाले जा रहे रोहिंग्याओं के नाम
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम से भाजपा नेताओं ने मुलाकात की है। भाजपा के लोगों ने चुनाव आयोग की टीम से मांग की है कि राज्य में केंद्रीय बल की निगरानी में चुनाव कराए जाएं। इसके साथ ही पार्टी ने शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है कि बंगाल के सीमांत इलाकों में रोहिंग्याओं को वोटर बनाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव से पहले चुनाव आयोग की टीम यहां पर दौरा करने पहुंची है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ निर्वाचन आयोग के कई वरिष्ठ अफसर दौरे पर आए हैं। इन सभी ने राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात भी की है।