
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत जेशोर रोड बीड़ा नारायणपुर इलाके में सोमवार की रात एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया गया है कि वह हाबरा बाजार की ओर जा रहा था कि तभी वितरीत दिशा से आ रहे एक मोटरवैन से उसकी टक्कर हो गयी। इससे बाप्पा पाल (25) नाम का वह युवक सड़क पर गिर पड़ा। तभी पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे बाप्पा की मौके पर ही मौत हो गयी।