
कोलकाता: खिदिरपुर में बेपरवाह लॉरी ने पैदल चल रहे राहगीर की हत्या कर दी। हादसा कल रात करीब 11 बजे खिदिरपुर ट्राम डिपो के पास हुआ। लॉरी दूसरे हुगली ब्रिज की ओर जा रही थी। तभी सड़क पार करते उसने राहगीर को टक्कर मार दी। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लोरी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।