
दक्षिण दिनाजपुर : चोरी करने के शक में एक युवक को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक का नाम मंजुरूल हुसैन (27) था, वह गोवा में श्रमिक का काम करता था। यह घटना गंगारामपुर थानांतर्गत अशोक ग्राम दो मूठो की है। इससे इलाके में उत्तेजना फैल गई। जानकारी के अनुसार के मंजरूल रात को बाइक लेकर बाजार से घर लौट रहा था। इस बीच कई लोगों ने उन्हें बाइक से उतार लिया और पेड़ पर बांध कर बेरहमी से पिटाई करने लगा। आरोप है कि इलाके के मंगलू राय व परिजनों ने घटना को अंजाम दिया है। लोगों ने सूचना गंगाराम थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि लोगों ने चोरी की झूठा आरोप फैलाकर साजिश के तहत हत्या की है। मृतक के परिजनों ने ठोस कार्रवाई की मांग की है।