
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पोस्ता थानांतर्गत कलाकार स्ट्रीट में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अमित खेमका है। वह हावड़ा के निर्मल मल्लिक लेन का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 5.30 बजे एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि शाम को जब वह कलाकार स्ट्रीट से गुजर रही थी तभी अभियुक्त अमित खेमका ने उससे छेड़छाड़ की। महिला द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में महिला की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।