
नदिया : नदिया के तेहट्ट में बुधवार की रात एक तृणमूल कर्मी अजीजुल रहमान को गोली मार दी गयी। गंभीर अवस्था में उसे कृष्णनगर जिला अस्पताल में भेजा गया जहां वह इलाजरत है। अजीजुल की तेहट्ट के श्रीरामपुर बाजार में कपड़े की दुकान है जहां से बुधवार को काम खत्म कर दुकान बंद कर वह घर लौट रहा था कि तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि उस पर कुछ गोलियां चलायी गयीं जिसमें से एक गोली उसके कान पर लगी। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। दूसरी ओर गोली की आवाज सुनकर स्थानीय कुछ लोग उस ओर दौड़े तो अभियुक्त वहां से भाग निकले। अजीजुल के परिवारवालों ने अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या की कोशिश की शिकायत गुरुवार को दर्ज करवायी है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायल कर्मी के परिवारवालों का आरोप है कि राजनीतिक कारणों से ही उसे गोली मारी गयी।