
पानीहाटी : पानीहाटी नगरपालिका जिसके नाम में ही पानी है वहां इन दिनों पानी की भारी किल्लत उत्पन्न हो गयी है। यहां यूं तो प्रत्येक 32 वार्ड में ही पानी आपूर्ति की समस्या देखी जा रही है मगर पालिका के 3, 4, 5, 6, 7, 13, 19 नंबर वार्ड में जल संकट सबसे अधिक है। लोगों के घरों में नल तो है मगर उसमें पानी नहीं आ रहा है। किसी मुहल्ले में किसी नल में पानी आ रहा है तो किसी में नहीं। इस खबर को विस्तृत से पढ़ने के लिए पढ़े कल के सन्मार्ग…