
कोलकाता : अलीपुर मौसम विभाग की ओर से 21 से लेकर 24 जनवरी तक उत्तर व दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। इस बीच शनिवार की तड़के सुबह महानगर के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार की आधी रात से ही मौसम में परिवर्तन हो गया था। महानगर के साथ ही साथ राज्य के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई। इसमें उत्तर 24 परगना, हुगली व हावड़ा, पश्चिम मिदनापुर के जिलों में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार नदिया, मुर्शिदाबाद, बीरभूम व पश्चिम बर्दवान सहित कुछ जिलों में रविवार को ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही दार्जिलिंग में हिमपात हो सकता है। बारिश मंगलवार तक जारी रहेगी। इसके बाद बुधवार से आसमान साफ रहेगा।