
कोलकाताः दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गुरुवार को एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है। इसे पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान फरीद उर्फ नीतू के तौर पर हुई है। सूत्रों के मुताबिक, उसे आज ही फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। फरीद हिंसा के बाद ही फरार हो गया था और पश्चिम बंगाल में लगातार ठिकाना बदल रहा था। उसके खिलाफ 2010 से अब तक डकैती, स्नेचिंग, सेंधमारी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 6 मामले दर्ज हैं।