
कोलकाताः शुक्रवार अपराह्न 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके से धरती कांप गई। हालांकि भूकंप के झटके बस क्षण भर के लिए महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 रही। भूकंप का मुख्य केंद्र मिजोरम के चेंफाई को बताया गया है। राज्य के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। विशेषकर उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार इससे किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, कूचबिहार के कुछ हिस्सों में भी लोगों ने कंपन महसूस की। भले ही यह हल्की रही, हालांकि कुछ समय के लिए लोगों में इससे भय का माहौल फैल गया।