
कोलकाताः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि सॉल्ट लेक के सीडी ब्लॉग की दूसरी मंजिल के फ्लैट से मां-बेटी का शव बरामद किया गया है। 1 व्यक्ति का शव बेड पर था और दूसरे का फर्श पर पड़ा था। बिधान नगर नॉर्थ थाने की पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। मौके पर उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक महिला के पति का एक माह पहले ही निधन हो गया था। बेटी की शादी हुई थी लेकिन तलाक हो गया था। हो सकता है उन्होंने डिप्रेशन के कारण ऐसा कदम उठाया हो। बिधान नगर उत्तर थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।