
बैरकपुर : जूट उद्योग के भविष्य कर कच्चे जूट की कीमतों को लेकर पिछले कुछ दिनों ने आवाज उठा रहे बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने बैठक के लिये बुलावा दिया है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये सांसद प्रस्तुत हैं। उन्होंने दिल्ली में बुलायी गई बैठक के सकारात्मक फल की पहले ही बात की थी। उन्होंने फिर एक बार इस समस्या के स्थाई निवारण की ही बात कही।