
पणजी : गोवा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने को है। चुनावी तैयारी के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय इन दिनों गोवा में है। बुधवार को अभिषेक गोवा के प्रसिद्ध श्री रुद्रेश्वर मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। अभिषेक ने गोवा के विकास एक नये उत्थान की प्रार्थना की।अभिषेक कल तक गोवा में ही रहेंगे। इस बीच वहां के पार्टी नेता के साथ उनकी बैठक है जिसमें वे अपने नेताओं को आगामी चुनाव की रणनीति के बारे में दिशा-निर्देश देंगे।