
मालदा : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि मालदा में बम धमाके में 5 बच्चे घायल हो गये है। मालूम हो कि रविवार को खेलते समय बच्चों ने बम को उठा लिया। इससे हुए बम विस्फोट में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बम विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका दहल गया है। इसके बाद स्थनीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया और घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना मालदा के कालियाचक के गोलापगंज चौकी के गोपालनगर गांव में घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बम निखिल साहा नाम के एक व्यक्ति के घर के पीछे रखा हुआ था। खेलते-खेलते बच्चे वहां पहुंचे और बम उठा लिया। सभी की उम्र 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है। इस बीच घटनास्थल पर बम से भरे दो जार बरामद किए गए हैं।