
कोलकाता : पशु तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने अणुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को निज़ाम पैलेस में लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया। सीबीआई ने इस कार्रवाई से अणुव्रत मंडल पर काफ़ी दबाव बनाने की कोशिश की है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक़ सहगल पर इनामुल हक से मोटी रकम लेने का आरोप है। ये रुपए लाखों में लिए गए थे।