
खड़दह: अलग रह रही पत्नी पूजा राजवंशी को सोमवार घर में अकेला पाकर अभियुक्त पति हिमाद्री सिकदर ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी अवस्था नाजुक बनी हुई है। यह घटना खड़दह अंचल के रोहणा थाना अंतर्गत सुभाषपल्ली इलाके में घटी है। आरोप है कि लगभग साल भर पहले ही हिमाद्री और पूजा की शादी हुई थी। आरोप है कि पत्नी पर बेवजह संदेह करने को लेकर दोनों में झगड़ा होता था।