
बांकुड़ाः बांकुड़ा जिला की पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ओंदा थाना व रामसागर पंचायत इलाके में स्थित एंटोनी बागान में छापामारी कर 21 जुआरियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ जुआ बोर्ड से 2.26 लाख रुपये जब्त किया है। यही नहीं पुलिस को जुआ अड्डा से शराब की कई खाली बोतलें, ताश के बण्डल आदि मिला है। एएसपी विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि बगीचा में टेंट लगाकर जुआ अड्डा संचालन किये जाने की गुप्त सूचना मिलते ही यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि बांकुड़ा जिला में जुआ अड्डा का संचालन बर्दास्त नहीं किया जाएगा।