
दक्षिण 24 परगना : शादी का झांसा देकर एक युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त संदीप बाल्मीकि ( 27) को गिरफ्तार कर लिया है। वह बजबज थाना क्षेत्र के न्यू सेंट्रल जूट मिल क्वार्टर का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार एक 24 वर्षीया युवती ने उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी है। उसका आरोप है कि संदीप ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और इससे वह गर्भवती हो गयी तो अभियुक्त उसे नजरंदाज कर रहा था। यहां तक कि अभियुक्त ने उससे शादी करने से भी इनकार कर दिया जिस पर उसने पुलिस में गुहार लगायी।