
बारिश के जमे पानी को लेकर विवाद, संघर्ष में एक को पीटकर मारने का आरोप
मालदहः ईद की पूर्व संध्या पर दो पड़ोसियों के बीच बारिश के जमा पानी को लेकर घोर विवाद हो गया। यह विवाद संघर्ष में बदल गया। एक अन्य पड़ोसी व उसके साथ के लोगों पर अपने पड़ोसी को पीटने और दमघोंटर मारने का आरोप लगा। इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के महदीपुर ग्राम पंचायत के खिरकी इलाके में सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बाद में इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर जांच के लिए गई। मृतक के परिवार ने मारपीट व हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोप के सिलसिले में अंजुरा बीबी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान सत्तार शेख (58) के रूप में हुई है। मृतक की बेटी रहीमा बीबी ने पड़ोसी दंपत्ति नूर सलाम और अंजुरा बीबी समेत अपने पड़ोसियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।