
कोलकाता : सोमवार को तृणमूल भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राज्य के विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि केंद्र में 24 % बेरोजगारी बढ़ी है जबकि राज्य में 40 % घटी है। मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने 1 करोड़ रोजगारों का सृजन किया है। यह रोजगार डायरेक्ट और इन डायरेक्ट रूप से हुआ। हमारी सरकार ने रोजगार को लेकर जो वादा किया था उसे पूरा किया जबकि मोदी सरकार ने हर साल 2 कराेड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था मगर केंद्र में 24 % बेरोजगारी बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि भाजपा की ओर से कहा है कि 75 लाख युवकों तक पहुंचेंगे और नौकरी प्रतिश्रुति कार्ड लेकर संपर्क स्थापित करेंगे।