
कोलकाता : राज्य में कोरोना लगातार फैल रहा है। इस दौरान शुक्रवार को कोरोनो से एक दिन में ही 2 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 657 की संख्या में लोग संक्रमित पाए गये। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को संक्रमित की संख्या 745 थी लेकिन किसी की मौत नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या पिछले दिन से कम थी लेकिन यह आंकड़ा भी चिंताजनक है। इस महीने की पहली तारीख यानी कि 1 जून को मात्र 39 मामले थे। वहीं अंतिम सप्ताह आते – आते यह 600 से 700 के आंकड़ों को पार कर चुका है।