
हुगलीः चुचुड़ा थाना में रिमांड पर था आरोपी टोटोन विश्वास। आज मेडिकल जांच के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया था। भीड़ भाड़ इलाके में उस पर एक गोली चली। घायल अपराधी को चुचुड़ा से कोलकाता स्थांतरित किया गया। दिनदहाड़े पुलिस के सामने अस्पताल में संगीन मामलों के आरोपी को गोली मारी गई। अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।