
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1 की मौत हो गई। इसके अलावा शुक्रवार को 48 नए मामले सामने आए। कुल कोविड के मामलों की संख्या बढ़कर राज्य में अब 2018489 हो गयी है। कोविड से मृतकों का आंकड़ा अब राज्य में 21203 है। राज्य में एक दिन में कोविड के 8652 टेस्ट किए गए। कुल टेस्टिंग का आंकड़ा अब राज्य में 25100524 है।