
बांकुड़ा : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांकुड़ा सफर पर है। प्रशासनिक बैठक के बाद अब बुधवार को बांकुड़ा शहर के सतिघाट इलाके में गंधेश्वरी नदी किनारे पलास तल्ला मैदान में कर्मी सभा को संबोधित करेंगी। सभास्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लेकिन मंगलवार की शाम तेज़ आंधी के साथ हुई बारिश से सभास्थल पर बने पंडाल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पंडाल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है।विधायक अरूप चक्रवर्ती व अन्य तृणमूल नेताओं ने सभास्थल पर जाकर परिस्थिति का जायजा लिया। तृणमूल नेतृत्व के मुताबिक पंडाल के कुछ कपड़े क्षतिग्रस्त हुए है। 1-2 घंटे में मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।