
मालबाजारः डुआर्स समेत जलपाईगुड़ी जिले में तेंदुआ हाथी के बाद अब भालू का आतंक काफी छा गया है। हर रोज कहीं ना कहीं भालू को लेकर आतंक का माहौल बन गया है। गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार का बाटाईगोल बाजार इलाके के एक गैर सरकारी मैरिज हॉल में हिमालयन ब्लैक बियर देखा गया है। खबर पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क कर रही है ।